सर्वव्यापक बाबा नंद सिंह जी महाराज
All pervading Baba Ji knew instantly what happened in any part of the
universe and was instantly available in any part of the creation when
needed. He is Omni-Present in all Ages (Yugas) and in all the Worlds.
बाबा नंद सिंह जी महाराज किसी भी समय व किसी भी स्थान पर स्वयं प्रकट होते थे। शारीरिक रूप से अदृश्य होने के लगभग 68 साल बाद आज भी वे उसी तरह विचरते हैं।
ऐसे अनेक उदाहरण हैं जब महान् बाबा जी एक ही समय में कई स्थानों में प्रकट हुए। बाबा नंद सिंह जी महाराज के महान् दिव्य गुरु महान् बाबा हरनाम सिंह जी महाराज (भुच्चों कलां) के जीवन में भी ऐसे अनेक पवित्र, विचित्रा और चमत्कारी उदाहरण मिलते हैं।
सर्वव्यापक अन्तर्यामी बाबा जी जानते थे और जानते हैं कि ब्रह्माण्ड के किस हिस्से में क्या-क्या घट रहा है। आवश्यकता अनुसार वे सृष्टि के किसी भी हिस्से में तत्काल उपस्थिति होते थे। वे संसार के सभी युगों में सर्वव्यापक हैं।